Home Uncategorized जियो ने बदले सभी प्लान्स, अब इतने का करना होगा रिचार्ज, यहाँ...

जियो ने बदले सभी प्लान्स, अब इतने का करना होगा रिचार्ज, यहाँ देखें नए प्लान्स की लिस्ट

88
0
SHARE

रिलायंस जियो ने इस हफ्ते की शुरुआत में गुरुवार से अन्य नेटवर्क पर किए गए आउटगोइंग कॉल पर छह पैसे प्रति मिनट चार्ज करने का कदम उठाया है। इसके बाद से सभी जगह तहलका मच गया है। जहाँ पहले जियो से किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता था लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा।
जियो ने अपने प्री-पेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी है। यदि आप जियो के ग्राहक हैं और रिचार्ज कराने जा रहे हैं तो इन रिचार्ज के बारे में आपको जान लेना जरूरी है।
जान लें ये जरूरी बात
सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने अपने प्लान के साथ आईयूसी (दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए) चार्ज जोड़ा है।
यानी अब आप फ्री कालिंग और डेटा वाला प्लान लेते हैं तो आपको आईयूसी रिचार्ज भी करवाना होगा। तभी आप अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे।
आईयूसी टॉपअप वाउचर की कीमत
आईयूसी टॉपअप वाउचर की कीमत 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये है। 10 रुपये वाले प्लान में 124 मिनट, 20 रुपये वाले में 249 मिनट, 50 में 656 मिनट, 100 में 1,362 मिनट, 500 में 7,012 और 1,000 रुपये वाले टॉपअप में 14,074 मिनट की कॉलिंग मिलेगी।
इतने का रिचार्ज करवाना है जरूरी
अगर आप 399 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करते है तो आपको 10 रुपए से लेकर 1,000 रुपये का कोई भी आईयूसी प्लान चुन सकते हैं और आपको उसी हिसाब से फ्री कॉलिंग के लिए मिन्ट्स मिलेंगे। यदि आप 399 का रिचार्ज करवाते हैं और उसके साथ 10 रुपये का एआईयूसी रिचार्ज करवाते हैं तो आपको उसमे 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है तो आपको 84 दिन के लिए ही आईयूसी प्लान मिलेगा। इस प्लान के साथ आपको दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर बात करने के लिए 124 मिनट मिलेंगे।
पर हम आपको ये बात बताते हे की आप अभी भी मुफ्त मे कॉल कर सकते हे !
Reliance Jio ने सार्वजनिक घोषणा करते हुए बताया है कि कुछ Jio ग्राहक अभी भी मुफ्त में वॉयस कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here