Home Uncategorized सावधान! आज से भारी पड़ेगा यातायात नियम तोडऩा…कई गुना बढ़ जायेगी जुर्माना...

सावधान! आज से भारी पड़ेगा यातायात नियम तोडऩा…कई गुना बढ़ जायेगी जुर्माना राशि, लापरवाही की तो जेब करनी पडेगी ढीली

122
0
SHARE

नई दिल्ली।31/08/19- देश में सितम्बर की पहली तारीख से कई बड़े परिवर्तन होने जा रहे हैं। इनमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना राशि के कई गुना किये जाने और बैंक खाते से एक करोड़ रुपये से अधिक की निकासी करने पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) जैसे कई बदलाव हो जायेंगे। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि में कई गुना की बढ़ोतरी की गई है। इस नियम से संबंधित विधेयक संसद के पिछले सत्र में ही पारित हुआ था। जुर्माने में बढ़ोतरी 1 सितंबर से प्रभावी हो जायेगी। नये नियमों के अनुसार, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर चालान की राशि को एक हजार रुपये से बढ़ाकर पाँच हजार रुपये किया गया है।
शराब पीकर वाहन चलाने पर अब 1० हजार रुपये का जुर्माना होगा। पहले यह राशि दो हजार रुपये थी। स्वीकृत गति से तेज वाहन चलाने के मामले में जुर्माना राशि को 5०० रुपये से बढ़ाकर पाँच हजार रुपये किया गया है। आपात सेवा के काम में लगे वाहनों को गुजरने के लिए जगह नहीं देने पर 1० हजार रुपये का दंड भरना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here